Types of cpu in hindi, सीपीयू कितने प्रकार के होते है, सीपीयू क्या होता है, CPU kya hai, What does cpu work in hindi, सीपीयू काम कैसे करता है।
नमस्कार दोस्तो Informationhindi पर आपका स्वागत है आज के लेख में हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जिसमे हम सीपीयू कितने प्रकार के होते है (Types of cpu In hindi) के बारे में बात करने वाले है।
साथ में जानेंगे की सीपीयू क्या होता है, सीपीयू के प्रकार कितने है, से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आपको आज की इस पोस्ट में मिलने वाली है।
दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में कंप्यूटर के बिना दुनिया की कल्पना करना लगभग असंभव है, क्योंकि वर्तमान समय में कोई भी क्षेत्र हो उसमें कंप्यूटर का इस्तेमाल किसी न किसी काम के लिए किया ही जाता है।
अब वर्तमान समय में कंप्यूटर हमारी डेली लाइफ में उपयोग होने वाला है, साधन बन चुका है बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिस के काम तक सभी काम ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से हो रहे हैं ऐसे में सभी लोगों को कंप्यूटर से जुड़ी हुई जानकारी पता होना बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है।
दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि कंप्यूटर का मुख्य भाग सीपीयू होता है सीपीयू के बिना कंप्यूटर अधूरा है, कंप्यूटर में जो भी प्रोग्रामिंग और डाटा होता है वहां सभी सीपीयू के अंदर सेव होता है सीपीयू के बिना कंप्यूटर नहीं चल सकता है।
ऐसे में दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं है कि कंप्यूटर सीपीयू कितने प्रकार के होते हैं तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि सीपीयू कितने प्रकार (Types of CPU in hindi) के होते हैं, सीपीयू के प्रकार जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि सीपीयू क्या होता है।
सीपीयू क्या होता है ( CPU kya hota hai )
सीपीयू का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है, सीपीयू कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसे प्रोसेसर माइक्रोप्रोसेसर और सीपीयू के नाम से जाना जाता है, सीपीयू कंप्यूटर से जुड़े हुए सभी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, मेमोरी, यूजर्स, इनपुट डिवाइस से प्राप्त डाटा एवं निर्देशों को संभालता है और उसे प्रोसेस करके परिणाम देता है।
इसके अलावा सीपीयू ऑपरेटिंग सिस्टम एवं अन्य प्रोग्राम का संचालन भी करता है, यह कंप्यूटर का ब्रेन (दिमाग) होता है, सीपीयू को कुछ इस प्रकार बनाया जाता है कि वहां करोड़ो की मात्रा में माइक्रोस्कोपिक ट्रांजिस्टर को एक सिंगल कंप्यूटर चिप में रखा जा सके।
इन्ही ट्रांजिस्टर की मदद से सभी कैलकुलेशन को किया जाता है, जिनकी जरूरतप्रोग्राम्स को चलाने के लिए की जाती है जो सिस्टम के मेमोरी में स्टोर होते है, सीपीयू एक छोटी आयताकार दिखने वाली चिप के समान होता है, जिसको motherboard जो की एक Circle board होता है, उससे जोड़ा जाता है।
कंप्यूटर अपना कार्य तीन प्रकार से करता है, पहले कंप्यूटर इनपुट डिवाइस के द्वारा डाटा कलेक्ट करता है, उसके बाद डाटा को कहां से कहां पर ट्रांसफर करना है तथा उसके बाद यूजर को परिणाम प्रदान कर देता है, कंप्यूटर की यह सभी प्रोसेस सीपीयू के द्वारा ही संचालित की जाती है।
किसी भी कंप्यूटर का मूल्य और उसकी विशेषता उसके सीपीयू की क्वालिटी पर निर्भर करती है, क्योंकि सीपीयू इनपुट और आउटपुट की प्रक्रिया में गति लाने का कार्य करता है, तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि सीपीयू क्या होता है अब हम जानेंगे (Types of CPU in hindi) सीपीयू कितने प्रकार के होते हैं।
सीपीयू कितने प्रकार के होते हैं (Types of CPU in hindi)
दोस्तों सीपीयू के प्रकार की बात की जाए तो सीपीयू मुख्य रूप से छह प्रकार के होते हैं, सीपीयू का विभाजन उनकी प्रोसेसिंग स्पीड के आधार पर किया गया है, processing Speed fast or slow वाले सीपीयू को core में बाटा गया है, तो चलिए अब हम सीपीयू के सभी प्रकार के विस्तार से जानते है।
Single Core CPU
सिंगल कोर सीपीयू पुराने जमाने के सभी कंप्यूटर में लगते थे एवं आज भी जिनके पास बहुत पुराने कम्प्यूटर है उनमें सिंगल कोर सीपीयू ही लगे हुए हैं, कंप्यूटर में सबसे पहले सिंगल कोर सीपीयू का ही प्रयोग किया गया था, इस प्रोसेसर द्वारा एक समय में केवल एक ही ऑपरेशन किया जा सकता था।
सिंगल कोर प्रोसेसर मल्टी टास्किंग ऑपरेशन के लिए सही विकल्प नहीं था, इनमें जब भी गुजर एक से ज्यादा एप्लिकेशन रन करता था, तो इनकी परफॉर्मेंस बहुत धीमी हो जाती थी, प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड बहुत ही कम थी।
और किसी भी सीपीयू की फंक्शन स्पीड उसकी क्लॉक स्पीड पर ही निर्भर करती है, सिंगल कोर सीपीयू में प्रोसेसर को डिफरेंट सेट्स ऑफ डाटा स्ट्रीम में स्विच बैक और फोर्थ करना होता है, तो अब आप समझ ही गए होंगे की Single Core CPU क्या होता है।
Dual Core CPU
डुएल कोर सीपीयू भी सिंगल सीपीयू की तरह ही होता है लेकिन इसमें दो कोर होते हैं, इसी कारण से सीपीयू 2 सीपीयू की तरह फंक्शन करता है, डुएल कोर सीपीयू बढ़ेगी आराम से मल्टीटास्किंग को मैनेज कर सकता है वह भी एफिशिएंटली के साथ, इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड भी सिंगल कोर प्रोसेसर से लगभग दोगुनी हो जाती है।
इस वजह से मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है डबल कोर का सबसे बड़ा एडवांटेज लेने के लिए दोनों सीपीयू ऑपरेटिंग सिस्टम और जो प्रोग्रामस उसमें रन कर रहा है दोनों में एक स्पेशल कोड या स्क्रिप्ट का लिखा होना बहुत ही जरूरी है, इस कोड को SMT ( Simultaneous Multi Threading Technology कहा जाता है।
Quad Core CPU
क्वॉड कोर सीपीयू 4 सिंगल कोर सीपीयू के बराबर होता है, क्योंकि क्वॉड कोर सीपीयू में चार कोर एक साथ का करती है, जिस प्रकार डुएल कोर सीपीयू वर्क लोड को 2 कोर में बांट देता है ठीक उसी प्रकार क्वॉड कोर सीपीयू वर्क लोड को चार कोर में बांट देता है।
इसका मतलब यह नहीं है कि यहां सीपीयू किसी एक एप्लीकेशन की स्पीड चार गुनी कर देगा, यह सिर्फ मल्टीटास्किंग काम को ही जल्दी करेगा, जब एक ही कंप्यूटर में बहुत सारे काम किए जाते हैं तो क्वॉड कोर सीपीयू का इस्तेमाल किया जाता है जैसे Gaming, Video Editing, Designing, Programing आदि।
Hexa Core CPU
दोस्तों आप हेक्सा से ही समझ सकते है, हेक्सा का मतलब होता है 6, Hexa Core सीपीयू के अंदर 6 core Processor होते है, दोस्तो अगर प्रोसेसर में 6 कोर होंगे तो वह एप्लिकेशन को बड़ी ही आसानी से चला पाएंगे, मल्टीटास्किंग एक हेक्सा कोर प्रोसेसर में बड़ी ही आसानी से की जा सकती है।
हेक्सा कोर प्रोसेसर में एक साथ कई ऑपरेशन बड़ी ही आसानी से किए जा सकते हैं, हेक्सा कोर प्रोसेसर की efficiency भी बेहतर होती है, आज कल बहुत सारे प्रोसेसर और लैपटॉप में हेक्सा कोर सीपीयू का इस्तेमाल होता है।
Octa Core CPU
दोस्तो ऑक्टा का अर्थ होता है 8, इसलिए जिस सीपीयू में 8 सिंगल कोर होते हैं उन्हें ऑक्टा कोर सीपीयू कहां जाता है, दोस्तों आज के वर्तमान समय में स्मार्टफोन और बहुत सारे Android आइटम में Octa Core processer का इस्तेमाल किया जाता है।
सभी सीपीयू Single Core, Dual core, Quad Core, Hexa Core आदि की तुलना में एक Octa Core CPU सबसे ज्यादा Multi tasking, Fast, efficient तथा Capable होता है, 8 Individual Core होने के कारण यहां ऑपरेशन और एप्लीकेशन को बेहतर तरीके से चला सकता है, 9वी जनरेशन के बाद जितने भी सीपीयू बने हैं वहां सभी ऑक्टा कोर सीपीयू है।
Deca Core CPU
दोस्तो डेका का अर्थ होता है 10, इसलिए जिस सीपीयू में 10 individual core होते हैं उन्हें Deca Core सीपीयू कहां जाता है, इस सीपीयू में 10 individual core होते है जिससे यह बाकी सीपीयू से सबसे ज्यादा शक्तिशाली और एफिशिएंट होते है।
ज्यादा बड़े और मुश्किल कामों में इस प्रकार के सीपीयू का इस्तेमाल किया जाता है, आज के समय में स्पेशल इफेक्ट, VFX, 3D आदि के लिए पावरफुल प्रोसेसर की जरूरत होती है, इन जैसे बड़े प्रोजेक्ट को करने के लिए डेका कोर सीपीयू इस्तेमाल किया जाता है।
तो दोस्तों यहां सभी सीपीयू के प्रकार है तो अब आप समझ ही गए होंगे कि (Types of CPU in Hindi) सीपीयू को किस आधार पर अलग-अलग प्रकार में बांटा गया है, अब हम जानेंगे सीपीयू कैसे काम करता है।
सीपीयू कैसे काम करता है ( How Does CPU Work In Hindi )
दोस्तों सीपीयू अपना का मुख्य रूप से तीन भागों में करता है सबसे पहले इनपुट प्राप्त कर के डाटा को स्टोर करना, फिर डाटा को प्रोसेस करना, और फिर आउटपुट के रूप में यूजर को परिणाम दिखाना, इस पूरी प्रोसेस को करने में कंप्यूटर को कुछ ही सेकंड का समय लगता है।
जब यूजर इनपुट डिवाइस के माध्यम से कंप्यूटर को निर्देश देता है, तो यह निर्देश रैम के माध्यम से सीपीयू तक पहुंचता है, इसके बाद सीपीयू उस डाटा को प्रोसेस करता है, इसके साथ में सीपीयू डाटा को स्टोर करने का काम भी करता है, सीपीयू सबसे पहले अनप्रोसेस्ड डाटा को रैम में स्टोर करता है।
और फिर प्रोसेसड डाटा को रोम में स्टोर करता है, इसके सीपीयू मेमोरी से प्राप्त निर्देशों को डिकोड करता है, और उन्हे सेंट्रल प्रोसेसर के भेज देता है, और फिर अंत में डिकोड किए गए निर्देशों पर ALU ( Arithmetic Logic Unit ) के द्वारा गणितीय क्रिया जैसे की जोड़, घटाव, गुणा, भाग, प्रतिशत आदि की जाती है।
और फिर डाटा को आउटपुट के रूप में प्रदर्शित किया जाता है, तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की सीपीयू कैसे काम करता है।
सीपीयू कितने प्रकार के होते है से संबंधित FAQS
सीपीयू क्या है?
सीपीयू का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है, सीपीयू कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसे प्रोसेसर माइक्रोप्रोसेसर और सीपीयू के नाम से जाना जाता है, इसे कम्प्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है।
सीपीयू कितने प्रकार का होता है।
सीपीयू 6 प्रकार का होता है 1. Single Core CPU
2. Dual Core CPU
3. Quad Core CPU
4. Octa Core CPU
5. Hexa Core CPU
6. Deca Core CPU
सीपीयू काम कैसे करता है?
सीपीयू अपना का मुख्य रूप से तीन भागों में करता है सबसे पहले इनपुट प्राप्त कर के डाटा को स्टोर करना, फिर डाटा को प्रोसेस करना, और फिर आउटपुट के रूप में यूजर को परिणाम दिखाना।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको सीपीयू कितने प्रकार के होते है (Types of CPU in Hindi) बताया है, साथ में हमने आपको सीपीयू क्या होता है, सीपीयू काम कैसे करता है के बारे में भी बताया है।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए हैं यहां जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं, एवं इस जनाकारी को अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी सीपीयू कितने प्रकार के होते है (Types of CPU in Hindi) बारे में जान पाए।