Ms Word References Tab in Hindi – एमएस वर्ड रेफरेंस टैब क्या है

Ms Word References Tab in Hindi, Ms word references tab क्या है, Ms Word Reference Tab in Hindi, Ms Word References Tab का इस्तेमाल कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है आज के इस लेख में हम Ms Word References Tab in Hindi ( एमएस वर्ड रेफरेंस टैब क्या है) के बारें में जानने वाले है। 

दोस्तों Ms Word में Reference Tab एक महत्वपूर्ण टैब होती है, referenced tab की मदद से हम डॉक्यूमेंट में Table of content, Citation, Footnotes आदि ऐड कर सकते है।

आज के इस वर्तमान समय में सभी काम ऑनलाइन हो गया है तो जब भी किसी व्यक्ति को कोई डॉक्यूमेंट या फाइल बनानी होती है तो वहां कंप्यूटर या लैपटॉप का सहारा लेता है, ऐसे में Ms Word का इस्तेमाल किया जाता है।

Ms Word References Tab in Hindi, Ms word references tab क्या है, Ms Word Reference Tab in Hindi, Ms Word References Tab का इस्तेमाल कैसे करें?

Ms word में हमें बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिसकी मदद से हम किसी भी फायदा डॉक्यूमेंट को बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं इसमें हमें टेबल ऑफ कंटेंट के साथ-साथ अन्य बहुत सारी सुविधाएं मिल जाती है।

परंतु दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह जानकारी नहीं है कि Ms Word में Reference Tab क्या है, Ms Word Reference Tab in hindi के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो दोस्तो आज के इस लेख में हम Ms Word Reference Tab in Hindi से जुड़ी हुई सभी जानकारी बताने वाले है।

तो आपको भी यह जानकारी नहीं है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, इसलिए Ms Word References Tab in hindi से संबंधित यह जानकारी अंत तक जरूर पढ़े।

Ms Word References Tab in Hindi ( Ms Word References Tab क्या है )

दोस्तो References Tab, Ms Word का चौथा टैब है, इस टैब की मदद से हम अपने डॉक्यूमेंट में टेबल ऑफ कंटेंट जोड़ सकते है, जैसे कि हर किताब के पहले पन्ने पर पूरी किताब के कंटेंट लिखे हुए होते हैं उसी प्रकार से हम अपने डॉक्यूमेंट में भी टेबल ऑफ कंटेंट ऐड कर सकते हैं।

इसके अलावा हम अपने content में Footnotes भी जोड़ सकते है, इसके साथ साथ हमे Reference Tab में बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, दोस्तों अब आप समझ गए होंगे Ms Word Reference Tab in Hindi क्या है।

MS Word में Reference Tab का इस्तेमाल कैसे करें?

Reference Tab का उपयोग करने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी कमांड के बारें में जानकारी चाहिए, दोस्तो जब आप माउस से Reference Tab पर क्लिक करेंगे तो यह पर 7 ग्रुप मिलेंगे।

वह सात ग्रुप इस प्रकार है Table of Content, Footnotes, Research, Citation and Bibliography, Caption, Index, Table of authorities आदि शामिल है, तो चलिए दोस्तो अब हम सभी ग्रुप के बारें में विस्तार से जानते है।

Table of Contents

MS Word References Tab मैं जो हमें सबसे पहला सेक्शन मिलता है वहां टेबल ऑफ कंटेंस का होता है इस सेक्शन में हमें तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं ऑप्शन की मदद से हम अपने डॉक्यूमेंट में टेबल ऑफ कंटेंट ऐड कर सकते हैं।

इसमें बाकी ऑप्शन भी टेबल ऑफ कंटेंट से संबंधित ही होते हैं, वह तीन ऑप्शन कुछ इस प्रकार है – 

Table of content

जिसे लगभग हर किताब के शुरू के पेज पर उस बुक के कंटेंट्स लिखे हुए होते हैं जैसे कि इस ग्रुप में कितने चैप्टर है उनका नाम क्या है इत्यादि तो इसी तरीके से आप अपने डॉक्यूमेंट में टेबल ऑफ कंटेंट डाल सकते हैं।

यह टेबल आपकी हेडिंग से के हिसाब से बनता है जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपको टेबल ऑफ कंटेंट के कुछ ऑप्शन मिल जाएंगे, और जैसे ही आप किसी ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आप के डाक्यूमेंट्स की हेडिंग के हिसाब से एक टेबल बंद करा जाएगा।

इसी के साथ जब आप के पास टेबल ऑफ कंटेंट आ जाएगा तो आप उस टेबल में किसी भी हेडिंग पर शॉर्टकट की Ctrl + Left Click कर के उस हेडिंग वाले page पर पहुंच सकते हैं।

Add Text

दोस्तों आपने जो टेबल ऑफ कंटेंट बनाया है उसमें अगर कोई हेडिंग नहीं जुड़ती है तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके उसे अपने टेबल ऑफ कंटेंट में जोड़ सकते हैं जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने लेवल Level 1 , Level 2 और Level 3 जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

जिन पर क्लिक करके आप अपने हैं जिनको टेबल में ऐड कर सकते हैं या लेवल असल में होम टैब की है डिस्को की तरह ही काम करती है, Level 1 का मतलब होता है Heading 1, Level 2 का मतलब Heading 2 होता है, एवं Level 3 का मतलब Heading 3 होता है।

Update Table 

दोस्तो यदि आपने अपने डॉक्यूमेंट में कोई भी नई heading जोड़ी है या कोई हेडिंग रिमूव की है या फिर कोई भी Text Add किया है तो आपको Update table के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद ही आपके द्वारा किया गया बदलाव सेव होगा, अगर आप इस ऑप्शन पर क्लिक नही करते है तो आपके द्वारा किया गया बदलाव चेंज नहीं होगा।

Footnotes 

दोस्तो दूसरे नंबर पर हमे Footnotes सेक्शन देखने को मिलेगा, इस सेक्शन के द्वारा हम डॉक्यूमेंट के नीचे के ऑप्शन में Footnotes Add कर सकते है, इस सेक्शन में हमे 4 ऑप्शन देखने को मिलते है, वह 4 ऑप्शन कुछ इस प्रकार है।

Insert Footnote

दोस्तो Insert Footnotes का प्रयोग अपने डॉक्यूमेंट में किसी भी चीज को समझाने के लिए किया जाता है, दोस्तों यदि आपने अपने डॉक्यूमेंट में किसी ऐसी चीज या शब्द का इस्तेमाल किया है, जिसे पढ़ने वाले को उस बात को समझने में परेशानी हो सकती है।

तू ऐसे में दोस्तों आप फुटनोट्स का प्रयोग करके नीचे कमैंट्स की तरह आप उस बात को सरल भाषा में समझा सकते है, इसके लिए दोस्तों आपको उस शब्द पर क्लिक करना है जिसके बारे में आप समझाना चाहते हैं और फिर आप insert Footnotes के ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दोस्तों आप पेज के लास्ट में आ जाएंगे और आपको वहां पर Footnotes आ जाएगा और जहा पर आप उस चीज के बारे में लिख सकते है।

Insert Endnote

दोस्तो Endnote का कार्य भी बिल्कुल Footnote जैसा ही होता है, इन दोनों में फर्क बस इतना ही है की फुटनोट पेज के अंत में आता है, और Endnote डॉक्यूमेंट के सबसे लास्ट में आता है, इसके अलावा दोस्तो आप Endnote का प्रयोग करके भी आप किसी चीज पर Explain कर सकते है।

Next Footnote

दोस्तों यदि आपने अपने डॉक्यूमेंट में बहुत सारे Footnote और Endnote जोड़ दिए है तो इस ऑप्शन के द्वारा आप बड़ी ही आसानी से एक Footnote से दूसरे Footnote या एक Endnote से दूसरे Endnote पर पहुंच सकते है।

Show Notes 

इस ऑप्शन के द्वारा आपने जो भी Footnote जोड़े है आप उन को इस ऑप्शन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से देख सकते है।

Citation and Bibliography 

दोस्तो Footnotes के बाद हमे Citation and Bibliography का ऑप्शन देखने को मिलता है, जब आप अपने डॉक्यूमेंट में कोई कंटेंट किसी और जगह से लेते है, तो आप इस सेक्शन का इस्तेमाल करके उन्हे क्रेडिट दे सकते है, इस सेक्शन में हमे 4 ऑप्शन देखने को मिलते है, वह 4 ऑप्शन इस प्रकार है।

Insert Citation

दोस्तो यदि आपने अपने डॉक्यूमेंट में कोई भी ऐसा कंटेंट लिया है जो आपने किसी और बुक या वेबसाइट से कॉपी किया है तो आप Insert citation के द्वारा आप उन्हे क्रेडिट दे सकते है।

Manage Sources

दोस्तों इस ऑप्शन के द्वारा आप उन सभी Sources को मैनेज कर सकते हैं जिन से आपने कंटेंट को लिया है।

Style 

दोस्तो यह पर हमे Bibliography से संबंधित स्टाइल देखने के मिल जायेंगे, यहां पर आपको बहुत सारी फीचर से देखने को मिल जाता है जिनके माध्यम से आप Bibliography में अलग अलग स्टाइल लगा सकते है।

Bibliography

इस ऑप्शन के द्वारा हम अपने डॉक्यूमेंट के अंत में Bibliography Add कर सकते है, Bibliography का अर्थ है की आपके डॉक्यूमेंट के अंत में हम उन सभी sources के बारे में एक साथ लिख देते है, जिन Sources का Citation हम अपने डॉक्यूमेंट में ऐड कर सकते है।

Caption

दोस्तों चौथे नंबर पर हमें कैप्शन का सेक्शन देखने को मिलता है, इस सेक्शन में हमें चार ऑप्शन देखने को मिलते हैं, दोस्तो आपने  मैथ या साइंस की बुक में कभी देखा ही होगा कि,  उसमें इमेजेस के नीचे Figure 1, Figure 2 ऐसे नाम दिए होते हैं, एवं इमेज के बारे में कैप्शन लिखा हुआ होता है।

इस ऑप्शन की मदद से आप भी ऐसा ही कर सकते हैं, इसमें आप ऐसे ही इमेजेस या टेबल्स या कुछ और उनके नीचे कैप्शन दे सकते हैं।

Insert Caption

दोस्तों इन शॉर्ट कैप्शन की मदद से आप किसी भी फोटो या टेबल के नीचे कैप्शन लिख सकते हैं जैसा कि किताबों में इमेज के नीचे लिखा हुआ होता है।

Insert Table of Figure

इस ऑप्शन की मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट में जितनी भी इमेज या टेबल या किसी कंटेंट पर आपने कैप्शन ऐड किया है उन सबका आप एक टेबल बना सकते हैं और उस टेबल में Ctrl + Left Click के द्वारा सीधा किसी भी figure या टेबल पर पहुंच सकते है।

Update Table 

दोस्तों जब भी हम किसी इमेज या टेबल पर कोई कैप्शन ऐड करते हैं तो उसके बाद हमे Update table के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, अगर हम इस पर क्लिक नही करते है तो वह शो नही होगा और डिलेट हो जाएगा।

Cross Reference 

Cross Reference ऑप्शन के द्वारा आप अपनी Figure के साथ आप डॉक्यूमेंट के किसी दूसरे सेक्शन लिंक कर सकते है।

यह भी पढ़े 

Index

उसके आगे दोस्तों हमें Index का Section को मिलता है इस सेक्शन में भी तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं किस सेक्शन के ऑप्शन से को आप अच्छे से समझा और ट्राई करके भी जरूर देखे वरना इसमें आप कंफ्यूज हो सकते हैं वहां 3 ऑप्शन कुछ इस प्रकार है।

Mark Entry

दोस्तों जब भी कोई डॉक्यूमेंट बनाते हैं तो उसमें ऐसे बहुत से शब्द होते हैं जिनका मतलब एक जैसा होता है यार फिर वहां एक दूसरे से संबंधित होते हैं तू इस ऑप्शन से आप उन सब शब्दों की एक एंट्री करके उनकी एक लिस्ट बना सकते हैं।

नोट – जब आप अपने डॉक्यूमेंट में एंट्री बनाएंगे तो आपके पूरे डॉक्यूमेंट में अजीब से सिंबल आ जाएंगे इससे आप Ctrl+ या फिर Ctrl + Shift+ 8 शॉर्टकट की मदद से हटा सकते हैं।

Insert Index

जब आप डॉक्यूमेंट में अपनी सारी एंट्रीज कर लेंगे फिर आप जहां भी इस लिस्ट को इंसल्ट करना चाहते हैं वहां जाकर आप Insert Index ऑप्शन पर क्लिक कर दे तो वहां पर आपकी एंट्रीज की लिस्ट आ जाएगी।

Update Index

Insert Index करने के बाद दोस्तो यदि आप कोई Entry Add करते है और उसको आप अपनी लिस्ट में जोड़ना चाहते है तो आपको अपनी लिस्ट पर क्लिक करके Update Index के ऑप्शन पर click करना है, इसके बाद आपकी सारी नई Entry जुड़ जायेगी।

Table of Authorities

इसके बाद हमे आखरी सेक्शन मिलता है Table of Authorities का इस सेक्शन का इस्तेमाल Legal Documents में References देने के लिए किया जाता है, इस सेक्शन में हमें तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं वह तीन ऑप्शन कुछ इस प्रकार है – 

Mark Citation

इस ऑप्शन का इस्तेमाल लीगल मीटर्स में किया जाता है इसकी मदद से आम लेकर डॉक्यूमेंट में रिफरेंस देते हैं इस ऑप्शन की मदद से हम जो एंट्रीज करना चाहते हैं उनको मार्क कर सकते हैं।

Insert Table of Authorities

इस ऑप्शन की मदद से हम Mark Citation जितनी भी एंट्रीज की है उन सबको एक टेबल जिसे table of authorities कहा जाता है, की फॉर्म बना सकते है यानी की उसको Table बना सकते है।

Update Table 

दोस्तो हमने जो भी Table of Authorities बनाया है यदि हम उस टेबल के डाटा में कोई चेंज करते हैं तो इस ऑप्शन की मदद से हम उस चेंजेज को अपने टेबल में update कर सकते है।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि MS Word में Reference Tab का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, एवं साथ में आप Ms Word References Tab in Hindi यह भी जान भी चुके है।

FAQS

एमएस वर्ड में रेफरेंस टैब क्या है?

एमएस वर्ड में रेफरेंस टैब द्वारा आप Table of Content, Footnotes, Research, Citation and Bibliography, Caption, Index, Table of authorities आदि अपने डॉक्यूमेंट में लगा सकते है।

Ms Word में Table of Content क्या है ?

दोस्तों एमएस वर्ड में आपको टेबल ऑफ कंटेंट का ऑप्शन भी मिलता है, इस ऑप्शन के द्वारा आपके डॉक्यूमेंट में जितनी भी हेडिंग होती है, उन सब की एक टेबल बना दी जाती है, इस टेबल की मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट में

Ms Word References Tab in Hindi

References Tab, Ms Word का चौथा टैब है, इस टैब की मदद से हम अपने डॉक्यूमेंट में टेबल ऑफ कंटेंट जोड़ सकते है, जैसे कि हर किताब के पहले पन्ने पर पूरी किताब के कंटेंट लिखे हुए होते हैं उसी प्रकार से हम अपने डॉक्यूमेंट में भी टेबल ऑफ कंटेंट ऐड कर सकते हैं, इसके अलावा हम अपने content में Footnotes भी जोड़ सकते है।

निस्कर्ष

आशा करते है दोस्तो आपको हमारे द्वारा बताया गया Ms Word References Tab in Hindi से संबंधित लेख पसंद आया होगा हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए Ms Word References Tab in Hindi जुड़ी हुई सभी जानकारी विस्तार बताई है।

अगर दोस्तो आपके माने।हमारे इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं, और अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई होतो इसे अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top