Laptop Reset kaise kare – लैपटॉप रिसेट कैसे करें

Laptop Reset kaise kare, लैपटॉप रिसेट कैसे करें, लैपटॉप रिसेट करने के फायदे, लैपटॉप रिसेट करने के नुकसान, लैपटॉप रिसेट करते समय क्या सावधानी रखे।

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज के इस लेख ने हम Laptop Reset kaise kare ( लैपटॉप रिसेट कैसे करें ) के बारे में बात करने वाले है।

साथ मे हम जानेंगे Laptop ko reset kaise kare Windows 10, लैपटॉप रिसेट करने के फायदे, लैपटॉप रिसेट करने के नुकसान, लैपटॉप रिसेट करते समय क्या सावधानी रखे आदि जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है।

दोस्तों आज के इस वर्तमान समय में लैपटॉप का इस्तेमाल हर ऑनलाइन काम को करने के लिए किया जाता है चाहे वह ऑफिस का काम हो या पढ़ाई का छोटे-छोटे कामों से लेकर बड़े काम लैपटॉप के द्वारा किए जा रहे है।

Laptop Reset kaise kare

दोस्तों कई बार ऐसा हो जाता है कि जब भी हम लैपटॉप में लगातार कोई काम करते हैं तो वहां स्लो काम करता है या हैंग मारने लग जाता है, ऐसे में दोस्तों लैपटॉप का इस्तेमाल तो सब करना चाहते हैं।

परंतु इस प्रॉब्लम की वजह से उपयोगकर्ता के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस स्थिति में  लैपटॉप को रिसेट करने की जरूरत होती है,परंतु बहुत सारे लोगों को यहां पता नहीं होता है कि(Laptop Reset kaise kare) लैपटॉप रिसेट कैसे करें

अगर आप भी यहां नहीं जानते हैं कि लैपटॉप को रिसेट कैसे करें, तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में आपको Laptop Reset kaise kare से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है।

Laptop Reset Kaise Kare (लैपटॉप रिसेट कैसे करें)

दोस्तों अगर आप लैपटॉप को रिसेट करना चाहते हैं, तो हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है कि लैपटॉप रिसेट कैसे करें, हमारे द्वारा बताए गए स्टेप से को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से लैपटॉप को रिसेट कर सकते हैं।

Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में दाएं तरफ बने स्टार्ट मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Step 2 – इसके बाद आप Update and Security के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद दोस्तों आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपको बाईं तरफ Windows Security, Windows Update, Backup, Recovery के ऑप्शन मिलेंगे।

Step 3 – दोस्तो आपको इन सभी ऑप्शन में से Recovery के ऑप्शन पर click करना है, इसके बाद आपके सामने Reset This PC ऑप्शन दिखाई देगा उसके ठीक नीचे Get Started का ऑप्शन मिलेगा।

Step 4 – आपको Get Started पर क्लीक करना है, इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Keep my Files और Remove Everything आप दोनो में किसी का भी चयन कर सकते है, दोनो का मतलब कुछ इस प्रकार है।

Keep My Files – दोस्तों अगर आप Keep my Files के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने लैपटॉप को रिसेट करेंगे तो ऐसे में आपके लैपटॉप में जो भी फाइल्स है वह सुरक्षित रहेगी और आपका लैपटॉप रिसेट हो जाएगा।

Remove Everything – अगर आप Remove Everything के ऑप्शन का चयन करने के बाद अपने लैपटॉप को रिसेट करते हैं तो ऐसे में आपका लैपटॉप पूरी तरह रिसेट हो जाएगा और आपका लैपटॉप नए लैपटॉप की तरह ही बन जाएगा उसमें किसी भी प्रकार की कोई फाइल्स नहीं रहेगी।

Step 5 – दोस्तों इन दोनों में से आप किसी भी एक ऑप्शन का चयन करके अपने लैपटॉप को रिसेट कर सकते हैं आपका लैपटॉप थोड़े समय में रिसेट हो जाएगा।

दोस्तों इस तरह से आप अपने लैपटॉप को बड़ी ही आसानी से रिसेट कर सकते हैं, लैपटॉप को रिसेट होने में थोड़ा समय लग सकता है रिसेट कंप्लीट होने के बाद आप लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

तो अब आप समझ ही गए होंगे कि Laptop Reset Kaise Kare (लैपटॉप रिसेट कैसे करें) अब हम जानेंगे लैपटॉप रिसेट करने के फायदे के बारे में।

लैपटॉप रिसेट करने के फायदे ( Laptop Reset Karne Ke Fayde)

लैपटॉप को रिसेट करने के बहुत सारे फायदे होते हैं, हमने नीचे बिंदुओ के माध्यम से लैपटॉप रिसेट करने के मुख्य फायदे के बारे में बताया है।

1. दोस्तों अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल लगातार करते हैं तो इसकी वजह से आपके लैपटॉप में काफी वायरस आ जाते हैं एवं लैपटॉप की स्पीड स्लो हो जाती है और वहां हैंग मारने लग जाता है, 

अगर आप इस स्थिति में लैपटॉप को रिसेट कर देते हैं तो आपका लैपटॉप क्लियर हो जाता है और वह अच्छे से काम करता है।

2. अगर आपके लैपटॉप की रैम और रोम कम है और आप अपने लैपटॉप में ज्यादा एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो इससे आपके लैपटॉप की स्पीड स्लो हो जाती है, इसे मैं आप अपने लैपटॉप को रिसेट करके अपने लैपटॉप की गति बढ़ा सकते हैं।

3. लैपटॉप में बहुत सी फाइल ऐसी होती है जो अपने आप लैपटॉप में इंस्टॉल हो जाती है, और यह फाइल्स लैपटॉप की मेमोरी को कम कर देती है, इस स्थिति में अगर हम लैपटॉप को रिसेट कर देते है, तो मेमोरी में स्पेस बड़ जाता है।

तो यह सभी लैपटॉप रिसेट करने के फायदे है, अब हम जानेंगे लैपटॉप रिसेट करने के नुकसान के बारे में।

लैपटॉप रिसेट करने के नुकसान (Laptop Reset Karne ke Nuksan)

दोस्तों आपने लैपटॉप रिसेट करने के फायदे तो जान लिए अब हम जानेंगे लैपटॉप को रिसेट करने के नुकसान क्या है।

  • लैपटॉप रिसेट करने का सबसे पहला नुकसान यहां है कि आपके लैपटॉप में जितने भी एप्लीकेशन है वह लैपटॉप रिसेट करने पर डिलीट हो जाती है अगर आप बैकअप नहीं लेते हैं तो उन्हें एप्लीकेशन को आपको फिर से इंस्टॉल करनी पड़ती है।
  • लैपटॉप रिसेट करने का एक नुकसान यह भी है कि आपके लैपटॉप में जितनी भी फाइल, फोटोस एवं वीडियो होती है वहां सभी लैपटॉप रिसेट करने पर डिलीट हो जाती है अगर आप बैकअप नहीं मिलते हैं तो वहां वापस नहीं आएगी इसलिए बैकअप लेना बहुत जरूरी हो जाता है। 
  • लैपटॉप रिसेट करने के बाद आपके द्वारा बदली गई लैपटॉप सेटिंग पूरी तरह बदल जाती है, वह नए लैपटॉप की सेटिंग की तरह हो जाती है।
  • लैपटॉप को रिसेट करने के बाद डाउनलोड फोल्डर, Document Folder, C – Drive के सभी फाइल्स और फोल्डर डीलीट हो जाते है।
यह भी पढ़े

तो दोस्तो या सभी लैपटॉप रिसेट करने के नुकसान है अब जानेगे लैपटॉप रिसेट करते समय क्या सावधानी रखें के बारे में।

लैपटॉप रिसेट करते समय क्या सावधानी रखें?

दोस्तों जब भी आप अपना लैपटॉप रिसेट करें तो नीचे बताई गई बातों का आपको ध्यान रखना है।

  • दोस्तों जब भी आप अपना लैपटॉप रिसेट करें तो आपको अपनी फाइल्स और डाटा का बैकअप जरूर लेना है, क्योंकि अगर आप बैकअप नहीं लेते है तो आपकी सभी फाइल्स डीलीट हो जायेगी।
  • इसके अलावा दोस्तों आप जब भी अपना लैपटॉप रिसेट करें तो अपनी सेटिंग्स को एक बार ध्यान पूर्वक देख ले क्योंकि लैपटॉप रिसेट करने के बाद वहां सेटिंग नए लैपटॉप की तरह हो जाएगी।
  • दोस्तों जब भी आप अपना लैपटॉप रिसेट करें तो ध्यान रखिए कि आपका लैपटॉप चार्ज होना चाहिए क्योंकि लैपटॉप को रिसेट होने में समय लग सकता है।

 

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि लैपटॉप रिसेट करते समय क्या सावधानी रखनी चाहिए एवं Laptop Reset Kaise Kare (लैपटॉप रिसेट कैसे करें), लैपटॉप रिसेट करने के फायदे, और लैपटॉप रिसेट करने के नुकसान।

Laptop Reset kaise kare से संबंधित FAQS

लैपटॉप रिसेट करने के बाद क्या करें?

जब भी आप अपना लैपटॉप रिसेट करते है तो उसके बाद आपको ध्यान रखना है, की आपका लैपटॉप चार्ज होना चाहिए, अगर उसकी बैटरी लो है तो उसे पावर से कनेक्ट करे, एवं लैपटॉप रिसेट होने में थोड़ा समय लग सकता है इसलिए आपको सब्र रखनी है, लैपटॉप को ऑन ऑफ नही करना है।

रिसेट करने से क्या फायदा?

लैपटॉप को रिसेट करने के बहुत सारे फायदे है जैसे की अगर आपका लैपटॉप स्लो काम कर रहा है एवं हैंग मार रहा है तो लैपटॉप रिसेट करने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा, एवं लैपटॉप की स्पीड भी फास्ट हो जाएगी।

लैपटॉप को रिसेट करने से पहले क्या करें?

लैपटॉप को रिसेट करने से पहले आपको अपने लैपटॉप में मौजूद डाटा, फाइल्स, इमेजेस का बैकअप ले लेना है क्योंकि रिसेट करने के बाद यहां सभी डिलीट हो जाएंगे।

निष्कर्ष 

दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको हॉटस्पॉट में Laptop Reset kaise kare ( लैपटॉप रिसेट कैसे करें)के बारे मेंबताया है, साथ में हमने आपको लैपटॉप रिसेट करने के फायदे, लैपटॉप रिसेट करने के नुकसान, लैपटॉप रिसेट करते समय क्या सावधानी रखे के बारे में भी बताया है।

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए हैं यहां जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।

एवं इस जनाकारी को अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी Laptop Reset kaise kare (लैपटॉप रिसेट कैसे करें ) बारे में जान पाए।

यह भी पढ़े

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top