Instagram par Highlight Kaise dale, इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे डाले, Instagram par highlight kaise add kare, Instagram highlight me cover photo kaise lagaye, इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे ऐड करें।
नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका दफा फिर से स्वागत है आज के इस लेख में हम इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे डालें के बारे में बात करने वाले हैं साथ में हम जानेंगे की
इंस्टाग्राम पर हाईलाइट डालने से क्या होगा, इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे ऐड करें आदि के बारे में भी हम आज के इस लेख में जाने वाले हैं।
दोस्तों आज के इस वर्तमान समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर व्यक्ति करता है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है, आज के वर्तमान समय के हर युवा और बच्चे इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं।
और सभी लोग इंस्टाग्राम पर अपने मनोरंजन के लिए स्टोरी लगाते हैं और रील वीडियो भी डालते है, ऐसे में दोस्तों आप सभी को पता ही है की जब भी हम इंस्टाग्राम पर कोई भी स्टोरी डालते हैं तो वहां 24 घंटों के लिए दिखाई देती है।
परंतु दोस्तों बहुत सारे लोग चाहते हैं कि हमारे द्वारा डाली गई स्टोरी हमेशा दिखे, ऐसे में दोस्तो इंस्टाग्राम पर एक हाइलाइट का फीचर भी अवेलेबल है, जिसमे हम हमारे द्वारा डाली गई स्टोरी को हाईलाइट मैं ऐड कर सकते हैं।
हाईलाइट में स्टोरी को ऐड करने के बाद वहां हमेशा हमारे अकाउंट पर दिखेगी कोई भी व्यक्ति उस हाईलाइट को देख सकता है, ऐसे में दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह जानकारी नहीं है कि इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे डालें (Instagram par highlight kaise dale)
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Instagram par highlight kaise dale के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।
अगर आपको यहां जानकारी पता नहीं है तो यहां लेख अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे डाले के बारे में सभी चीजें विस्तार से जान पाए।
तो चलिए दोस्तो Instagram Par Highlight Kaise Dale से पहले हम यह जान लेते है, की Instagram Highlight Kya Hai (इंस्टाग्राम हाईलाइट क्या है) के बारे में।
Instagram Highlight Kya hai (इंस्टाग्राम हाईलाइट क्या है)
दोस्तों जब भी आप इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी डालते हैं तो वहां 24 घंटों के लिए ही उपलब्ध रहती है और बाद में वहां ऑटोमेटिक डिलीट हो जाती है परंतु दोस्तों अगर हम उस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम के हाईलाइट में डाल देते हैं।
तो वह हमेशा के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेव हो जाती है, उसे ही हाईलाइट कहते है, दोस्तो हाईलाइट डालते समय आपको उस पर दो से तीन ऑप्शन मिल जाते है जैसे की हाईलाइट डालते समय आप उस पर नाम डाल सकते है।
एवं आप उसमे हाईलाइट कवर भी डाल सकते है, इंस्टाग्राम हाईलाइट का सबसे बड़ा फायदा यही है की आप अपने द्वारा डाली गई स्टोरी को कभी भी देख सकते है, वह कभी भी डीलीट नही होगी।
तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की इंस्टाग्राम हाइलाइट क्या है, अब हम जानेंगे इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे डाले के बारे में।
Instagram Par Highlight Kaise Dale (इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे डालें)
दोस्तो इंस्टाग्राम पर हाईलाइट डालना बहुत ही आसान है, हम आपको इंस्टाग्राम पर हाइलाइट डालने के दो तरीके बताएंगे उन्हें फॉलो करके आप आसानी से हाईलाइट डाल सकते हैं दोस्तों पहला तरीका कुछ इस प्रकार है –
Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन करके अपना अकाउंट लॉगइन कर लेना है।
Step 2 – अकाउंट लॉग इन करने के बाद दोस्तों आपका अकाउंट खुल जायेगा उसके बाद आपको Your Story पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको अपनी gallery या कैमरा से कोई फोटो सिलेक्ट करके स्टोरी डाल देनी है।
Step 3 – दोस्तो सफलतापूर्वक स्टोरी डालने के बाद निचे आपको Highlight का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Step 4 – उसके बाद दोस्तो आपको New के आप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद दोस्तो यह पर highlight Name डालने का ऑप्शन आएगा, आप अपने हिसाब से यह कुछ भी डाल सकते है।
Step 5 – इसके बाद दोस्तो आप Add के बटन पर क्लिक कर दे, इतना करने के बाद आपकी highlight डल जायेगी।
तो दोस्त अब आप समझ ही गए होंगे की इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे डालते हैं, अब हम जानेंगे इंस्टाग्राम पर हाईलाइट डालने के दूसरे तरीके के बारे में।
Instagram par highlight kaise Dale (इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कैसे डालें)
दूसरा तरीका
Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है उसके बाद प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना है।
Step 2 – इसके बाद दोस्तों आपका अकाउंट दिखने लग जाएगा, इसके बाद दोस्तों प्रोफाइल फोटो और फॉलोवर के नीचे आपको एक हाईलाइट का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step 3 – दोस्तों इस हाईलाइट के ऑप्शन से आप आपके द्वारा डाली गई पुरानी स्टोरी को भी आप अपनी हाईलाइट पर लगा सकते हैं इसके लिए दोस्तों आपको New के आप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4 – इसके बाद दोस्तों आपके द्वारा डाली गई स्टोरी की लिस्ट आ जाएगी और उस लिस्ट में स्टोरी की डेट भी बताई जाएगी कि आपने किस डेट पर स्टोरी डाली है।
Step 5 – इसके बाद दोस्तो आपको उस स्टोरी पर क्लिक करके उसे चूस कर लेना है, और फिर Add के बटन पर क्लिक कर देना है, फिर आपकी हाइलाइट डल जाएंगी।
इस तरह से दोस्तों आप इन आसान स्टेप्स का फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपनी स्टोरी को हाईलाइट पर लगा सकता है जिससे कोई भी व्यक्ति आपकी स्टोरी को कभी भी देख सकता है वहां परमानेंटली वहीं पर सेव हो जाएगी।
Instagram Highlight Me Cover Kaise Lagaye (इंस्टाग्राम हाईलाइट में कवर फोटो कैसे लगाएं)
दोस्तों जब आप इंस्टाग्राम पर हाइलाइट डाल देते हैं उसके बाद आप उसमें कवर फोटो भी लगा सकते हैं जिससे आप की हाईलाइट बहुत ही आकर्षक नजर आएगी, कवर फोटो को डालना बहुत ही आसान है।
हमारे द्वारा बताए गए बिंदुओं को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपनी इंस्टाग्राम हाइलाइट में कवर फोटो लगा सकते है।
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है और प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद दोस्तों आपको वहां पर अपने द्वारा डाली गई हाइलाइट दिखाई देगी, फिर आपको उस हाइलाइट पर लॉन्ग प्रेस करना है।
- इसके बाद दोस्तो Edit Highlight वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, वाले बाद आपको Edit Cover का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- फिर दोस्तों आपको अपनी गैलरी में से कोई भी एक फोटो सेलेक्ट करना है जिसे आप कवर पर लगाना चाहते हैं।
- फोटो सेलेक्ट करने के बाद आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपका फोटो हाईलाइट के कवर पर लग जाएगा।
इस तरह से दोस्तों आप इंस्टाग्राम हाईलाइट में कवर फोटो लगा सकते हैं, अब हम जानेंगे इंस्टाग्राम हाईलाइट डालने के फ़ायदे के बारे में।
इंस्टाग्राम पर हाईलाइट डालने के फ़ायदे
दोस्तों इंस्टाग्राम पर हाईलाइट डालने के बहुत सारे फायदे होते हैं जिनके बारे में हमने नीचे आपको बिंदुओं के माध्यम से बताया है, जो इस प्रकार है।
दोस्तों इंस्टाग्राम पर हाईलाइट डालने का पहला फायदा यह है कि अगर आप अपनी स्टोरी डालते हैं तो वहां 24 घंटों के लिए रहती है परंतु उसे अगर आप हाईलाइट में डाल देते हैं तो वहां परमानेंटली आपके अकाउंट पर दिखती है।
- इंस्टाग्राम पर हाईलाइट डालने का एक फायदा यह भी है कि इससे आपका अकाउंट बहुत ही आकर्षक और अच्छा दिखाई देगा।
- हाईलाइट डालने से आप अपने द्वारा डाली गई स्टोरी को कभी भी देख सकते हैं और वह सेफ भी रहेगी।
- दोस्तों इंस्टाग्राम पर हाईलाइट डालने के यह सभी मुख्य फायदे हैं इसके अलावा भी हमें बहुत सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं।
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि इंस्टाग्राम पर हाइलाइट डालने के क्या फायदे हैं एवं इंस्टाग्राम पर हाइलाइट कैसे डालें आदि के बारे में।
Instagram Par Highlight Kaise Dale से संबंधित FAQS
इंस्टाग्राम पर हाईलाइट कौन देख सकता है?
इंस्टाग्राम पर अगर आपका प्राइवेट अकाउंट है तो जितने लोग आपको फॉलो करते है, वह आपकी हाइलाइट देख सकते है, एवं अगर आपका अकाउंट पब्लिक है तो आपकी हाईलाईट कोई भी देख सकता है।
इंस्टाग्राम हाईलाइट पर कवर फोटो कैसे डालें?
इंस्टाग्राम हाइलाइट पर कवर फोटो डालने के लिए अपनी हाईलाइट पर लॉन्ग प्रेस करे उसके बाद Edit cover पर क्लिक करें उसके बाद कोई फोटो सिलेक्ट करके उसे add कर दे।
इंस्टाग्राम हाईलाइट पर टाइटल में क्या डालें?
दोस्तों इंस्टाग्राम हाइलाइट पर आप अपना नाम या अन्य कोई जानकारी अपने हिसाब से डाल सकते है।
इंस्टाग्राम हाइलाइट कितने समय के लिए रहती है?
दोस्तों जब भी आप अपनी स्टोरी को हाईलाइट में डाल देते हैं तो वहां परमानेंटली आपके अकाउंट पर दिखाई देती है