Facebook Me Data Saver Kaise kare, फेसबुक में डाटा सेव कैसे करें, फेसबुक पर ज्यादा डाटा खत्म क्यों हो रहा है, Facebook me data save kaise kare
नमस्कार Informationhindi पर आपका स्वागत है, आज के लेख में हम फेसबुक में डाटा सेव कैसे करें (Facebook Me Data Saver Kaise kare) के बारे में बात करने वाले है
साथ में जानेंगे की फेसबुक पर ज्यादा डाटा खत्म क्यों हो रहा है, से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आपको आज की इस पोस्ट में मिलने वाली है।
दोस्तों आप सभी जानते हैं कि फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है, और फेसबुक में दिन प्रति दिन नए नए फिचर्स लॉन्च होते ही जा रहे हैं।
दोस्तो अब आप वर्तमान में फेसबुक पर रील वीडियो और लाइव वीडियो भी देख सकते है एवं बना सकते है, आजकल बहुत सारे लोग अपने मनोरंजन के लिए इन्हीं चीजों का इस्तेमाल करते हैं।
परंतु दोस्तों जब भी हम फेसबुक पर कोई रील वीडियो या लाइव वीडियो देखते हैं तो उसमें हमारा डाटा बहुत ज्यादा खत्म होता है, और बहुत सारे लोग इस वजह से फेसबुक पर रील वीडियो कम देखते है।
दोस्तों अगर आप भी इस प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Facebook me Data Saver Kaise kare के बारे में बताने वाले है।
तो दोस्तो Facebook me Data Saver Kaise kare से पहले हम यह जान लेते है की फेसबुक पर ज्यादा डाटा खत्म क्यों हो रहा है।
फेसबुक पर ज्यादा डाटा खत्म क्यों हो रहा है?
दोस्तो इंटरनेट पर बहुत सारे लोगों का यह सवाल है की फेसबुक पर ज्यादा डाटा खत्म क्यों हो रहा है, तो हम आपको बता दें कि फेसबुक पर आप जो रील वीडियो देखते है उनकी जो क्वालिटी होती है वह बहुत ही अच्छी होती है।
वह सभी वीडियो HD क्वालिटी में चलते है, एवं आप अगर Live Video Facebook पर देखते है तो वह भी बहुत ज्यादा नेट खर्च होता है, तो दोस्तो इस वजह से आपका डाटा ज्यादा खत्म होता है।
अगर आप भी फेसबुक पर ज्यादा डाटा खत्म हो गए क्या समस्या का सामना कर रहे हैं तो नीचे हम आपको फेसबुक में डाटा सेवर कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं जिसे फ़ॉलो करके आप इस समस्या से बच सकते है।
तो चलिए दोस्तो अब हम जानते है Facebook me Data Saver Kaise kare के बारे में।
Facebook Me Data Saver Kaise kare (फेसबुक में डाटा सेव कैसे करें)
दोस्तों फेसबुक 2 तरीके से टाटा से कर सकते हैं हम नीचे आपको दोनों तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे, उन स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से फेसबुक में डाटा सेव कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम पहले तरीके के बारे में जानते हैं।
पहला तरीका
Step 1 – सबसे पहले आपको फेसबुक ओपन करके अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है।
Step 2 – उसके बाद आपको मोबाइल के राइट साइड में तीन डॉट बिंदु दिखाई देगी उस पर आपको क्लिक कर देना है।
Step – 3 वह पर क्लिक करने के बाद दोस्तो प्रोफाइल वाला पेज ओपन हो जाएगा, वह पर Settings & Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है।
Step 4 – उसके बाद दोस्तो आपको वह पर Data Saver का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसे आपको On कर देना है।
तो दोस्तो इस तरह से आप अपने फेसबुक में डाटा को सेव कर सकते है, इसके अलावा दोस्तो अगर आप Data saver के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको वह पर फोटो क्वालिटी और वीडियो क्वालिटी का ऑप्शन दिखाई देगा, वो इस प्रकार होगा।
Photo quality – फोटो क्वालिटी में दोस्तो आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिन्हे आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते है।
-
High
-
Medium
-
Low
दोस्तों अगर आप इन तीनों ऑप्शन में Low को सेलेक्ट करते हैं तो फोटो की क्वालिटी कम हो जाएगी परंतु इसमें आपके डाटा की बचत होगी, इसके अलावा दोस्तों आप इसे मीडियम और हाई ही कर सकते हैं।
Video quality – दोस्तों आपको वीडियो क्वालिटी में भी दो ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे उन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं।
-
Optimised
-
Lowest Quality Video
दोस्तो अगर आप Optimised के ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपके फेसबुक वीडियो की क्वालिटी आपके नेटवर्क पर निर्भर करेगी अगर आपका नेटवर्क अच्छा है तो वीडियो हाई क्वालिटी में चलेगी और आपका नेटवर्क स्लो है तो वीडियो लो क्वालिटी में चलेगी।
इसके अलावा आप Lowest Quality Video के ऑप्शन का भी चयन कर सकते हैं इसमें आपके डाटा की बचत हो जाएगी।
यह भी पढ़े
- Instagram Par Data Save Kaise Kare?
- Laptop Update Kaise kare?
- Computer Me Software Update Kaise Kare ?
तो अब आप Facebook Me Data Saver Kaise kare के पहले तरीके के बारे में अच्छे से बस आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी का विशेष ध्यान रखना है और हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है।
दुसरा तरीका
तो दोस्त अब हम जानेंगे Facebook Me Data Saver Kaise kare के दूसरे तरीके के बारे में –
Step 1 – दोस्तो सबसे पहले आपको फेसबुक ओपन करके अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है।
Step 2 – उसके बाद आपको मोबाइल के राइट साइड में तीन डॉट बिंदु दिखाई देगी उस पर आपको क्लिक कर देना है।
Step – 3 वह पर क्लिक करने के बाद दोस्तो प्रोफाइल वाला पेज ओपन हो जाएगा, वह पर Settings & Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है।
Step 4 – उसके बाद दोस्तो आपको वह पर Autoplay का एक ऑप्शन दिखाई देगा, वह पर दोस्तो आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे आपको Never autoplay videos पर क्लीक कर देना है।
महत्वपूर्ण जानकारी – दोस्तो आपको Autoplay में वह तीन ऑप्शन कुछ इस तरह मिलेंगे
-
On mobile data and Wi-Fi
-
On Wi-Fi only
-
Never autoplay videos
On mobile data and Wi-Fi – अगर आप इस ऑप्शन का चयन करते हैं तो इसमें आपके फेसबुक के वीडियो ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएंगे और वहां ऑटोमेटिक ही प्ले होंगे इससे आपका डाटा ज्यादा खर्च होगा।
On Wi-Fi only – दोस्तों अगर आप इस अवसर का चयन करते हैं तो इसमें आपको फेसबुक वीडियो ओनली वाईफाई से ही ऑटो प्ले होंगे, इसमें भी आप डाटा सेव नही कर पाएंगे।
Never autoplay videos – दोस्तों अगर आप इस ऑप्शन का चयन करते हैं तो फेसबुक वीडियो ऑटोमेटिक भी डाउनलोड नहीं होंगे और वहां ऑटोमेटिक में चलेंगे भी नहीं इसे आपके डेटा की काफी बचत हो जाएगी।
यह भी पढ़े
तो अब आप समझ ही गए होंगे की Facebook Me Data Saver Kaise kare, हमने आपको यहां पर फेसबुक में डाटा सेव करने के 2 तरीकों के बारे में बताया है उन्हें फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपने डाटा की बचत कर सकते हैं।
Facebook Me Data Saver Kaise kare से संबंधित FAQS
फेसबुक में डाटा कम कैसे करें?
सबसे पहले फेसबुक में अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है, उसके बाद आपको मोबाइल के राइट साइड में तीन डॉट बिंदु दिखाई देगी उस पर आपको क्लिक कर देना है, वह पर क्लिक करने के बाद दोस्तो प्रोफाइल वाला पेज ओपन हो जाएगा, वह पर Settings & Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है, उसके बाद दोस्तो आपको वह पर Data Saver का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसे आपको On कर देना
है।
फेसबुक ज्यादा डाटा की खपत क्यों कर रहा है?
दोस्तों फेसबुक में आप जो रील्स वीडियो और लाइव वीडियो चलाते है, उनकी क्वालिटी बहुत ज्यादा होती है, इस वजह से फेसबुक में ज्यादा डाटा की खपत होती है।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको फेसबुक में डाटा सेव कैसे करे (Facebook Me Data Saver Kaise kare) के बारे में बताया है, साथ में हमने आपको फेसबुक पर ज्यादा डाटा खत्म क्यों हो रहा है के बारे में भी बताया है।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए हैं यहां जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।
एवं इस जनाकारी को अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी फेसबुक में डाटा सेव कैसे करे (Facebook Me Data Saver Kaise kare) बारे में जान पाए।