Difference between Primary and Secondary memory in hindi, प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में क्या अंतर है, Primary or Secondary memory me antar, प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी के बीच अंतर।
नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर एक दफा फिर से स्वागत है आज के इस लेख में हम Difference Between primary and secondary memory in hindi ( प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में क्या अंतर है ) के बारे में जानने वाले है।
साथ में हम जानेंगे की प्राइमरी मेमोरी क्या है, सेकेंडरी मेमोरी क्या है, और प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी के बीच अंतर क्या है, आदि के बारे में भी जानने वाले है।
दोस्तों एक कंप्यूटर में मेमोरी की बहुत अहम भूमिका होती है इसके बिना कंप्यूटर काम नहीं करता है कंप्यूटर के मेमोरी को दो श्रेणियों में बांटा गया है पहली प्राइमरी मेमोरी और दूसरी सेकेंडरी मेमोरी।
प्राइमरी मेमोरी को कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी कहा जाता है जहां वर्तमान में प्रोसेसिंग डाटा रहता है, वही कंप्यूटर की सेकेंडरी मेमोरी सहायक मेमोरी कहलाती है जहां लंबे समय तक या स्थाई रूप से संग्रहित होने वाले डाटा को रखा जाता है।
परंतु दोस्तों बहुत सारे लोगों को यहां जानकारी नहीं है कि प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी के बीच क्या अंतर है तो आज के इस लेख में हम प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी से जुड़ी हुई तमाम छोटी बड़ी बातें जानने वाले हैं।
तो दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप Difference Between primary and secondary memory in hindi से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से जान सके, तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि प्राइमरी मेमोरी क्या है।
What is Primary Memory in hindi ( प्राइमरी मेमोरी किसे कहते हैं )
दोस्तों प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर सिस्टम की मुख्य मेमोरी होती है कंप्यूटर में वर्तमान समय पर होने वाले सभी प्रोसेस के निर्देशों को प्राथमिक मेमोरी में कॉपी किया जाता है क्योंकि सीपीयू प्राथमिक मेमोरी से डाटा को सीधे एक्सेस कर सकता है।
प्राइमरी मेमोरी से डाटा एक्सेस करने की प्रक्रिया बहुत तेज होती है क्योंकि यह कंप्यूटर की इंटरनल मेमोरी है और प्रोसेसर डाटा बेस का उपयोग करके प्राइमरी मेमोरी से डाटा को एक्सेस करता है।
प्राथमिक मेमोरी volatile होती है, जिसका अर्थ है कि बिजली की विफलता या सिस्टम के रिस्टार्ट होने पर प्राथमिक मेमोरी में मौजूद डाटा भी रिमूव हो जाता है, Primary memory में semicoundeter का इस्तेमाल होता है।
और इसलिए यह सेकेंडरी मेमोरी के साथ तुलना में महंगी होती है, Primary Memory की स्टोरेज क्षमता सीमित है वहां Secondary memory की तुलना में हमेशा छोटी होती है।
प्राथमिक मेमोरी को दो प्रकार की मेमोरी में वर्गीकृत किया गया है जो ram (रेंडम एक्सेस मेमोरी) और rom (रीड ओनली मेमोरी) है।
What is secondary memory in Hindi – सेकेंडरी मेमोरी किसे कहते हैं?
दोस्तो जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया primary memory में स्टोरेज की क्षमता सीमित होती है और साथ ही इसमें स्टोर होने वाला डाटा अस्थिर होता है, कंप्यूटर में डाटा को हमेशा के लिए स्टोर करने के लिए सेकेंडरी मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है।
सीपीयू सेकेंडरी मेमोरी के डेटा को सीधे एक्सेस नहीं कर सकता है, इसलिए डाटा को प्रारंभिक रूप से प्राथमिक मेमोरी में कॉपी करना पड़ता है, उसके बाद ही इसे सीपीयू द्वारा संसाधित किया जा सकता है।
सेकेंडरी मेमोरी nonvolatile होती है जिसका मतलब है कि सिस्टम को रीस्टार्ट या बिजली जाने पर सिस्टम बंद हो जाता है, तो सेकेंडरी मेमोरी में मौजूद डटा पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता कंप्यूटर में सेकेंडरी मेमोरी हमेशा प्राथमिक मेमोरी से बड़ी होती है।
Secondary memory को external memory भी कहा जाता है, और विभिन्न स्टोरेज मीडिया को संदर्भित करता ह, जिस पर एक कंप्यूटर डाटा प्रोग्राम स्टोर कर सकता है, सेकंडरी स्टोरेज के द्वारा मीडिया को fix या Remove रिमूव किया जा सकता है।
फिक्स्ड स्टोरेज मीडिया हार्डडिस्क की तरह एक Internal Storage है जो कंप्यूटर के अंदर होता है सेकेंडरी मेमोरी के उदाहरण हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, सीडी, डीवीडी आदि है।
Difference between Primary and Secondary memory in hindi ( प्राइमरी और सेकेंडरी में क्या अंतर है )
दोस्तो हमने ऊपर जाना की प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी क्या है अब हम प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में अंतर क्या है के बारे में जानने वाले है, नीचे अलग फीचर्स के माध्यम से हम इन दोनो के बीच अंतर जानेंगे।
Primary Memory | Secondary Memory |
प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर में एक अहम भूमिका निभाती है, यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग होती है। | सेकेंडरी मेमोरी को कंप्यूटर की सहायक मेमोरी के रूप में जाना जाता है, जिसका उपयोग डाटा को इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है। |
primary memory को मुख्य मेमोरी ( Main Memory) कहा जाता है। | secondary memory को सहायक मेमोरी ( Auxiliary memory) कहा जाता है। |
प्राइमरी मेमोरी की कीमत अधिक होती है। | सेकेंडरी मेमोरी की कीमत कम होती है। |
Primary memory को बनाने में semiconductor का उपयोग किया जाता है। | Secondary memory को मैग्नेटिक एवं Optical Device से बनाया जाता है। |
Primary memory के अंदर कोई भी Moving Part नही होता है। | जबकि secondary memory के अंदर moving part का उपयोग किया जाता है। |
Primary memory Volatile एवं Non Volatile दोनो होती है। | Secondary Memory Nonvolatile होती है। |
प्राइमरी मेमोरी की Speed बहुत तेज होती है। | सेकंडरी मेमोरी की Speed कम होती है। |
primary memory में जिस डाटा को सीपीयू प्रोसेस कर रहा होता है, उस डाटा को स्टोर किया जाता है। | secondary memory में डाटा को बाद के उपयोग के लिए स्टोर किया जाता है, यह डाटा मेमोरी में सेव हो जाता है। |
Primary memory सीपीयू के द्वारा डायरेक्ट एक्सेस की जाती है, इस वजह से इसकी एक्सेस स्पीड तेज होती है। | सेकेंडरी मेमोरी से डाटा प्राइमरी मेमोरी में जाता है इस वजह से इसकी एक्सेस स्पीड कम होती है। |
Primary memory को serial bus के द्वारा एक्सेस किया जाता है। | Secondary memory को I/O Channels के द्वारा एक्सेस किया जाता है। |
प्राइमरी मेमोरी में डाटा स्टोर करने की क्षमता कम होती है, प्राइमरी मेमोरी में हम 1GB से लेकर 64GB तक डाटास्टोर कर सकते हैं। | सेकेंडरी मेमोरी में डाटा स्टोर करने की क्षमता बहुत अधिक होती है सेकेंडरी मेमोरी में हमे डाटा को स्टोर करने के लिए 500GB से 10TB तक स्टोरेज मिलती है। |
प्राइमरी मेमोरी को इंटरनल मेमोरी भी कहा जाता है। | जबकि सेकेंडरी मेमोरी को एक्सटर्नल मेमोरी कहा जाता है। |
प्राइमरी मेमोरी के उदाहरण की बात की जाए तो इसमें RAM और ROM है। | सेकेंडरी मेमोरी के उदाहरण Hard disk, CD, DVD जैसे डिवाइस है। |
यह भी पढ़े
तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे की प्राइमरी और सेकेंडरी में क्या अंतर है ( Difference between Primary and Secondary memory in hindi ) और साथ में आप यह भी समझ ही गए होंगे की प्राइमरी मेमोरी क्या है, सेकेंडरी मेमोरी क्या है।
FAQS –
प्राइमरी मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
प्राइमरी मेमोरी तीन प्रकार की होती है –
1. RAM
2. ROM
3. Cash Memory
सेकेंडरी मेमोरी कितने प्रकार की होती है ?
सेकेंडरी मेमोरी कई प्रकार की होती है जैसे – DVD, HDD, SSD, Blue Ray, Memory Card इत्यादि सभी सेकेंडरी मेमोरी के ही उदाहरण हैं।
difference between Primary and Secondary memory in hindi?
प्राइमरी मेमोरी को कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी कहा जाता है जहां वर्तमान में प्रोसेसिंग डाटा रहता है, वही कंप्यूटर की सेकेंडरी मेमोरी सहायक मेमोरी कहलाती है जहां लंबे समय तक या स्थाई रूप से संग्रहित होने वाले डाटा को रखा जाता है।