इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर क्या है

इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर, Difference between Input and output devices in Hindi, इनपुट क्या होता है, आउटपुट क्या होता है, इनपुट क्या होता है, आउटपुट क्या होता है, Input device kya hota hai, Output Device kya hota hai.

नमस्कार दोस्तो Informationhindi पर आपका स्वागत है आज के लेख में हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जिसमे हम इनपुट और आउटपुट में अंतर (difference between input and output devices In Hindi) के बारे में बात करने वाले है।

साथ में जानेंगे की इनपुट क्या होता है, आउटपुट क्या है, इनपुट और बीच क्या क्या अंतर है, से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आपको आज की इस पोस्ट में मिलने वाली है।

दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में कंप्यूटर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, आजकल सभी काम ऑनलाइन हो गए हैं इसलिए हर व्यक्ति को कंप्यूटर का उपयोग करना आना बहुत ही आवश्यक हो गया है क्योंकि आजकल हमारे दैनिक जीवन में कंप्यूटर का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ चुका है।

छोटे से छोटे काम से लेकर बड़े कामों तक कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है, कोविड-19 के बाद से सरकार ने डिजिटल करण को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया है स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की एवं बच्चों को कंप्यूटर का इस्तेमाल करना सिखाया।

इसलिए दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में हर व्यक्ति को कंप्यूटर का नॉलेज होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो गया है जो कि जैसे-जैसे यहां युग बढ़ता जा रहा है कंप्यूटर जैसे उपकरण का इस्तेमाल भी अधिक हो रहा है परंतु दोस्तों बहुत सारे लोगों को कंप्यूटर के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं होता है।

इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर, Difference between Input and output devices in Hindi, इनपुट क्या होता है, आउटपुट क्या होता है, इनपुट क्या होता है, आउटपुट क्या होता है, Input device kya hota hai, Output Device kya hota hai.

अगर दोस्तों आपको भी यह पता नहीं है कि कंप्यूटर में इनपुट आउटपुट क्या होता है, इनपुट और आउटपुट में अंतर (difference between input and output devices in hindi) तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है, तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं इनपुट और आउटपुट होता क्या है।

इनपुट क्या होता है ( Input Kya Hai )

दोस्तों इनपुट डिवाइस एक हार्डवेयर उपकरण होता है, जिसकी मदद से हम कोई भी डाटा या कमांड कंप्यूटर को भेज सकते है, जैसे की-बोर्ड या माउस कीबोर्ड का प्रयोग करके हम किसी भी सूचना को कंप्यूटर के अंदर डालते है, वही माउस का प्रयोग करके कंप्यूटर को कमांड देते है।

दोस्तों सरल शब्दों में हम आपको बताएं तो इनपुट एक बाहरी डिवाइस होता है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को कोई सूचना या कमांड बाहर से प्रदान करते हैं एवं कंप्यूटर को ऑपरेट करते है उदाहरण के लिए हम कीबोर्ड और माउस को ले सकते हैं दोनों बाहरी उपकरण हैं परंतु उनका प्रयोग करके हम कंप्यूटर को कमांड देते हैं।

इनपुट डिवाइस के उदाहरण

दोस्तो नीचे हमने आपको इनपुट डिवाइस के उदाहरण बताए है उन्हे पड़ने के बाद आप इनपुट डिवाइस को और बेहतर तरीके से समझ सकेंगे 

  • Scanner
  • Joystick
  • Light Pen
  • Digitizer 
  • Mouse
  • Optical Mark Reader 
  • Barcode Reader (MICR)
  • Touchpad
  • Microphone
  • Video Camera 

Scanner

दोस्तों आपने स्केनर मशीन का नाम तो जरूर सुना ही होगा यहां भी कंप्यूटर का एक इनपुट है आप सभी जानते ही होंगे कि स्केनर मशीन का उपयोग किसी भी फाइल या डॉक्यूमेंट को कंप्यूटर में स्कैन करने के लिए किया जाता है, स्केनर मशीन में हम जैसे ही किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करेंगे वहां फाइल डायरेक्ट कंप्यूटर में चली जाएगी इस तरह से इस तरह से स्कैनर मशीन कंप्यूटर को कमांड देगी।

Joystick

दोस्तो जॉयस्टिक गेम खेलने वालो का सबसे महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस है, जॉयस्टिक एक pointing डिवाइस होती है जिसकी मदद से हम वीडियो गेम खेल सकते है, यह देखने में रिमोट कंट्रोल की तरह होता है, इसमें गाड़ी या अन्य किसी गेमिंग आइटम को आगे पीछे करने के लिए कंट्रोलर दिए जाते है।

Light Pen

लाइट पेन भी कंप्यूटर का एक इनपुट डिवाइस होता है, यह एक हार्डवेयर होता है जब इस पेन को कम्प्यूटर के साथ जोड़ दिया जाता है तो इस पेन की सहायता से कंप्यूटर में मेनू या इमेज सेलेट करना और बहुत सारे काम किए जाते है।

लाइट पेन के अंदर एक फोटो सेल तथा ट्यूब में ऑप्टिकल सिस्टम होता है, जब इस लाइट पेन की नोक को कंप्यूटर की स्क्रीन पर रखा जाता है और पेन का बटन दबाया जाता है, इसके बाद इस पेन से फोटो सेल सेंसिंग निकलते है इस वजह से पेन को कम्प्यूटर के जिस स्थान पर रख दिया जाता है वह से सिग्नल मिलना प्रारंभ हो जाता है।

Mouse 

कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला माउस सबसे पॉपुलर इनपुट डिवाइस है माउस का इस्तेमाल सभी कंप्यूटर यूजर को करना होता है माउस में दो बटन दिए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल हम क्लिक करने के लिए करते हैं माउस एक बहुत ही महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस होता है।

माउस कंप्यूटर में कोई भी क्लिक या ऊपर नीचे करने में मदद करता है या कंप्यूटर को कंट्रोल करने का काम भी करता है माउस का उदाहरण देखकर आप समझ ही कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस क्या होता है।

Optical Mark Reader ( OMR )

ऑप्टिकल मार्क रीडर एक विशेष प्रकार का स्कैनर होता है, जिसका इस्तेमाल पेन या पेंसिल से बनाए गए स्टैच एवं मार्क को पहचानने के लिए किया जाता है यह भी एक इनपुट डिवाइस है, OMR को समझने का सबसे अच्छा उदाहरण यह है कि आपने देखा ही होगा कि आजकल बहुत सारी प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है।

और आपको वहां पर 4 बहुविकल्पी ऑप्शन दिए जाते हैं उनमें से किसी एक ऑप्शन को चुना जाता है यहां ओएमआर स्केनर मशीन आपके द्वारा दिए गए जब आपको इसके करती है और सही विकल्प को भी स्कैन करती है इस तरह यह मशीन आपके द्वारा दिए गए जवाब का मिलन करती है।

Video Camera

दोस्तो वीडियो कैमरा भी कम्प्यूटर का एक इनपुट डिवाइस है, दोस्तो आपने देखा ही होगा की जब भी कोई लाइव प्रोग्राम होते है तो कैमरा को कम्प्यूटर से कनेक्ट कर दिया जाता है, और वह वीडियो कैमरा जो भी रिकॉर्ड करता है वह उस कंप्यूटर में दिखाई देता है, यह सभी इनपुट डिवाइस ही है।

तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस क्या होते है, अब हम जानेंगे आउटपुट डिवाइस के बारे में।

आउटपुट क्या है ( Output Kya Hai ) 

दोस्तो आउटपुट डिवाइस एक हार्डवेयर उपकरण होता है, इसकी मदद से हम कोई भी डाटा या कमांड कंप्यूटर से बाहर भेजते है, दोस्तों आप आउटपुट के नाम से ही समझ सकते हैं आउट का मतलब होता है बाहर जब भी हम कंप्यूटर से कोई भी डाटा या कमांड बाहर भेजते हैं तो यहां सब आउटपुट की मदद से होता है।

जैसे प्रिंटर मशीन का प्रयोग करके हम कंप्यूटर से कोई भी डॉक्यूमेंट या फाइल बाहर निकालते हैं तो यहां आउटपुट है, कंप्यूटर के बहुत सारे आउटपुट होते हैं दोस्तों कंप्यूटर से जब भी कोई भी डाटा या कमांड बाहर निकलेगा तो यह सब आउटपुट के द्वारा ही होगा।

दोस्तो हम नीचे उदाहरण के माध्यम से समझेंगे कि आउटपुट क्या होता है और क्या-क्या उपकरण आउटपुट की श्रेणी में आते हैं।

आउटपुट डिवाइस के उदाहरण 

दोस्तो नीचे हमने आपको आउटपुट डिवाइस के उदाहरण बताए है उन्हे पड़ने के बाद आप आउटपुट डिवाइस को और बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।

  • Printer
  • Monitor
  • Speaker
  • Projector 
  • Earphone
  • Plotter 

Printer

दोस्तों प्रिंटर कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस होता है जब भी हमें कंप्यूटर से कोई भी डॉक्यूमेंट जो टेस्ट या अन्य किसी भी लैंग्वेज में लिखा हुआ होता है तो उसे कागज पर छापने के लिए प्रिंटर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है प्रिंटर मशीन के द्वारा ही हम कंप्यूटर से किसी भी डॉक्यूमेंट को बाहर निकाल सकते हैं।

दोस्तों प्रिंटर को ध्यान में रखकर आप बड़ी सी आसानी से समझ सकते हैं कि आउटपुट डिवाइस क्या होता है प्रिंटर एक बाहरी मशीन होती है जो कंप्यूटर से वायर या अन्य किसी डिवाइस की मदद से जुड़ी हुई होती है जब भी हम कंप्यूटर को कंट्रोल कर के कोई डेटा बाहर निकालते हैं तो यहां प्रिंटर की मदद से बाहर आ जाता है।

Monitor

मॉनिटर भी आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है, मॉनिटर को विजुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है, मोटर के बिना कंप्यूटर अधूरा होता है जो भी काम सीपीयू कर रहा है वहां हमें मॉनिटर की सहायता से ही दिखाई देता है क्योंकि मॉनिटर कम सीपीयू से जुड़ा हुआ रहता है जो भी हम सीपीआई के द्वारा केबोर्ड और माउस से ऑपरेट करते है वह हमे मॉनिटर की स्क्रीन पर दिखाई देता है।

Speaker

दोस्तो स्पीकर भी कंप्यूटर का एक आउटपुट डिवाइस होता है, जब भी हम कंप्यूटर में कोई सॉन्ग या जानकारी चलाते हैं तो उसकी आवाज हमें स्पीकर के द्वारा ही सुनाई देती है अगर हम कंप्यूटर में स्पीकर को कनेक्ट नहीं करते हैं तो हमें आवाज नहीं सुनाई देगी इसलिए स्पीकर कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस होता है।

Projector

दोस्तों प्रोजेक्टर भी कंप्यूटर का एक आउटपुट डिवाइस होता है जब हम प्रोजेक्टर को कंप्यूटर से कनेक्ट कर देते हैं तो यहां कंप्यूटर की छोटी स्क्रिप्ट को बड़े पर्दे पर दिखाता है, प्रोजेक्टर का इस्तेमाल आजकल बच्चों की पढ़ाई मीटिंग क्लास रूम आदि नहीं किया जाता है यहां कंप्यूटर के द्वारा ही ऑपरेट होता है।

प्रोजेक्टर एक बाहरी उपकरण होता है जो वायरलेस डिवाइस के द्वारा कंप्यूटर से जुड़ा हुआ होता है इसे चलाने के लिए हमें कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा जब हम कंप्यूटर में कोई डाटा प्ले करेंगे तो वहां हमें प्रोजेक्टर की स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Earphone

दोस्तों इयरफोन भी कंप्यूटर का एक आउटपुट डिवाइस होता है इसे जब हम कंप्यूटर से कनेक्ट कर देते हैं तो इसमें से हमें आवाज सुनाई देती है यहां एक व्यक्ति के लिए होता है इसे हम जब अपने कान में लगा लेते हैं तो हमें इसमें से आवाज सुनाई देती है यहां भी एक आउटपुट डिवाइस होता है।

Plotter

दोस्तों प्लॉटर कंप्यूटर का एक आउटपुट डिवाइस है यहां बिल्कुल प्रिंटिंग मशीन की तरह ही होता है परंतु प्रिंटिंग मशीन छोटी साइज की कॉपी निकालती है और प्लॉटर मशीन बड़ी साइज की कॉपी निकालती है, दोस्तों आपने पोस्टर को देखे ही होंगे यहां सभी पोस्टर प्लॉटर मशीन के द्वारा ही निकाले जाते हैं।

इन सभी को पहले कंप्यूटर में कंप्लीट किया जाता है उसके बाद कंप्यूटर को कमांड दी जाती है तभी जाकर वहां प्लॉटर मशीन से बाहर निकलते हैं तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि आउटपुट डिवाइस क्या होते हैं और यहां कैसे काम करते हैं, अब हम जानेंगे (Difference between Input and output devices in Hindi) इनपुट और आउटपुट के बीच अंतर।

इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर क्या है ? (difference between input and output devices in Hindi)

इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस के बारे में जानने के बाद दोस्तों अब हम चलेंगे दोनों के बीच क्या क्या अंतर होते हैं(difference between input and output devices in Hindi) इनपुट और आउटपुट दोनों कंप्यूटर के ही डिवाइस है और दोनों ही कंप्यूटर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

परंतु दोनो के कार्य एक दूसरे से अलग अलग है, चलिए दोस्तों आप सब जानते हैं और आउटपुट डिवाइस के बीच क्या-क्या अंतर है।

इनपुट डिवाइस

 

 

( Input Device ) 

आउटपुट डिवाइस

 

 

( Output Device )

इनपुट डिवाइस डाटा कमांड या जानकारी को कंप्यूटर के अंदर भेजने का कार्य करता है। आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर के अंदर मौजूद डेट आया इंफॉर्मेशन को कंप्यूटर से बाहर यूजर तक भेजने का कार्य करता है।
इनपुट डिवाइस यूजर से डाटा या इंफॉर्मेशन लेकर उसे कंप्यूटर के प्रोसेसर तक पहुंचता है। आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर के प्रोसेसर से डाटा लेकर उसकी प्रोसेसिंग कंप्लीट करने के बाद उस डाटा को यूजर तक पहुंचाता है।
Input device कंप्यूटर को उधर से डाटा कलेक्ट करने में मदद करता है एवं उस डाटा को कंप्यूटर सिस्टम में एंटर करता है। आउटपुट डिवाइस कम्प्यूटर के अंदर मौजूद डेट को डिस्प्ले पर दिखाने का कार्य करता है।
इनपुट डिवाइस के अंदर Scanner,Joystick, Light Pen, Digitizer 

 

 

Mouse आदि उपकरण आते है

आउटपुट डिवाइस के अंदर Printer, Monitor

 

 

Speaker, Projector Earphone आदि उपकरण आते है।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस के बीच क्या अंतर होते हैं (Difference between Input and output devices in Hindi) आप हमारे द्वारा बताए गए सभी उदाहरण को पढ़कर और अच्छे से इनपुट और आउटपुट डिवाइस के बारे में समझ सकते हैं।

इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर से संबंधित FAQS

इनपुट डिवाइस क्या होता है?

दोस्तों इनपुट डिवाइस एक हार्डवेयर उपकरण होता है, जिसकी मदद से हम कोई भी डाटा या कमांड कंप्यूटर को भेज सकते है।

आउटपुट डिवाइस क्या होता है?

दोस्तो आउटपुट डिवाइस भी एक हार्डवेयर उपकरण होता है, इसकी मदद से हम कोई भी डाटा या कमांड कंप्यूटर से बाहर भेजते है

Difference between Input and output devices in Hindi?

इनपुट डिवाइस डाटा या कमांड को कंप्यूटर के अंदर भेजते है, जबकि आउटपुट डिवाइस डाटा या कमांड को कंप्यूटर से बाहर भेजते है।

इनपुट और आउटपुट डिवाइस के उदाहरण?

कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, जॉयस्टिक आदि इनपुट डिवाइस के उदाहरण है, प्रिंटर, स्पीकर, इयरफोन, प्लॉटर आदि आउटपुट डिवाइस के उदाहरण है।

निस्कर्ष – इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर क्या है

दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अन्तर ( Different between Input and Output Device in Hindi ) बताया है, साथ में हमने आपको इनपुट डिवाइस क्या है, आउटपुट डिवाइस क्या है, इनपुट और आउटपुट डिवाइस के उदाहरण के बारे में भी बताया है।

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए हैं यहां जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सूझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं, एवं इस जनाकारी को अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी इनपुट और आउटपुट डिवाइस के बारे में जान पाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top