कांफ्रेंस कॉल कैसे करें – Conference Call Kaise kare

Conference Call kaise kare, Conference Call Kaise karte hain, कांफ्रेंस कॉल कैसे करें, कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करते है, Conference Call Manage kaise kare, Jio phone me conference Call kaise kare

नमस्कार दोस्त informationhindi पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम कांफ्रेंस कॉल कैसे करें (Conference Call Kaise kare) के बारे में जानने वाले हैं साथ में हम जानेंगे कि

कांफ्रेंस कॉल क्या है, एंड्राइड फोन में कांफ्रेंस कॉल कैसे करें, जियो फोन में कांफ्रेंस कॉल कैसे करें, कीपैड फोन में कांफ्रेंस कॉल कैसे करें, आदि के बारे में भी विस्तार से जानने वाले है।

दोस्तों आपने कांफ्रेंस कॉल के बारे में तो जरूर सुना ही होगा या आपने अपने मोबाइल में कभी भी अपने दोस्तों के साथ कांफ्रेंस पर बात की होगी, परंतु दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह जानकारी नहीं है कीConference Call kaise kare, Conference Call Kaise karte hain, कांफ्रेंस कॉल कैसे करें, कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करते है, Conference Call Manage kaise kare, Jio phone me conference Call kaise kare

Confrence call kaise kare, आज के समय में कांफ्रेंस कॉल का ट्रेंड काफी चल रहा है हर कोई चाहता है कि वहां अपने दोस्तों एवं फैमिली मेंबर किसी के साथ ग्रुप कॉल करके बात करें।

कांफ्रेंस कॉल करने की सुविधा सभी मोबाइलों में दी जाती है, तो दोस्तो अगर आपको Confrence call kaise kare के बारे में जानकारी नही है तो आज के इस लेख में हम यही जानने वाले है।

कांफ्रेंस कॉल कैसे करें जानने से पहले से हम यह जान लेते है की Conference call kya hai के बारें में।

कांफ्रेंस कॉल क्या है (Conference call kya hai)

जब दो या दो से अधिक लोग एक ही कॉल पर एक ही समय पर बात करते है तो इसे कांफ्रेंस कॉल कहते है, इसे ग्रुप कॉल भी कहा जाता है, इस कॉल के माध्यम से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति अपनी बात कह भी सकता है एवं सभी की बात सुन भी सकता है।

कांफ्रेंस कॉल को सही से समझने के लिए इस उदाहरण को ध्यान से पढ़ें – दोस्तो मन लीजिए आपकी कोई संस्था है और आपकी संस्था में 15 व्यक्ति है और इन 15 व्यक्तियों को आपको कोई जानकारी बतानी है।

इसके लिए या तो आपको उन सभी को अलग अलग कॉल करके बताना पड़ेगा या आप किसी भी एक व्यक्ति के पास कॉल करके उन 15 व्यक्ति को कांफ्रेंस कॉल के माध्यम से जोड़ सकते है।

सभी को कांफ्रेंस कॉल पर जोड़ने के बाद आप आसानी से सभी को जानकारी दे सकते है, चाहे वो अलग अलग जगह पर मौजूद हो, conference call के माध्यम से आपको यह सुविधा मिल जाती है।

दोस्तो अब आपको यह तो समझ में आ ही गया होगा की conference call kya hai, अब हम कांफ्रेंस कॉल कैसे करे के बारे में जानते है।

कांफ्रेंस कॉल कैसे करें ( Conference Call Kaise kare ) 

दोस्तों कान्फ्रेंस कॉल करना बहुत ही आसान है, सभी मोबाइलों में कॉन्फ्रेंस कॉल करने की दी जाती है हम आपको नीचे Android, कीपैड, एवं जिओ फोन में कांफ्रेंस कैसे करें के बारें में बताएंगे, सबसे पहले हम जान लेते है एंड्रॉयड फोन में कांफ्रेंस कॉल कैसे करें के बारें में।

Android Phone में Conference Call कैसे करें

दोस्तो अगर आपके एंड्रॉयड फोन है और आपको Conference Call Kaise kare यह जानकारी नहीं है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही asai se Android Mobile में conference Call कर सकते है।

Step 1 – कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए सबसे पहले किसी एक व्यक्ति के पास कॉल करें, उसके कॉल रिसीव करने तक इंतजार करें।

Step 2 – इसके बाद दोस्तों जब वहां कॉल रिसीव कर ले तो आपको Add Call ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके सामने आपकी कॉल हिस्ट्री आ जायेगी,यहां से आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट में भी जा सकते हैं।

Step 3 – इसके बाद दोस्तों आप जिस व्यक्ति को कॉन्फ्रेंस कॉल पर जोड़ना चाहते हैं, उसके पास आपको कॉल करना है, कॉल करने के दौरान जो पहला व्यक्ति है उसके पास आपकी कॉल होल्ड हो जाएगी।

Step 4 – जब दूसरा व्यक्ति फोन उठा ले उसके बाद आपको Merge Call के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप तीनों लोग आपस में कॉन्फ्रेंस कॉल पर जुड़ जायेंगे।

Step 5 – इसके बाद तीनों लोग आपस बात कर सकते है, अगर दोस्तों आप और भी लोगों को कॉन्फ्रेंस कॉल करना चाहता है आपको वापस Add Call के ऑप्शन पर क्लिक करके किसी व्यक्ति के पास कॉल कर देना है और merge call पर क्लिक करने के बाद वह भी आपके साथ जुड़ जायेगा।

तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की Conference Call kaise kare अब हम जानेंगे कीपैड फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें के बारें में।

Keypad Phone में Conference Call कैसे करें

कीपैड मोबाइल में भी कॉन्फ्रेंस कॉल करना बहुत ही आसान है हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से कीपैड मोबाइल में कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।

Step 1 – Conference Call  करने के लिए सबसे पहले किसी एक व्यक्ति के पास कॉल करें, उसके फोन उठाने तक का इंतजार करें।

Step 2 – फोन उठाने के बाद डायल बटन के ऊपर वाले बटन पर क्लिक करके Option ( विकल्प ) के सेक्शन में जाए।

Step 3 – इसके बाद दोस्तो आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे आपको New Call या Add Call ( नया कॉल) आपके मोबाइल में दोनो ऑप्शन में से जो भी दिया जाए उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4 – इसके बाद आपके सामने एक सर्च का ऑप्शन आ जाएगा और नीचे आपको कांटेक्ट लिस्ट दिखाई जाएगी, उसमे से आपको नंबर सेलेक्ट करने है।

Step 5 – इसके बाद दोस्तो आपको उस व्यक्ति के पास कॉल कर देना है और उसके कॉल उठाने तक का इंतजार करना है, ऐसा करते समय पहले व्यक्ति के पास कॉल होल्ड हो जाएगी।

Step 6 – कॉल रिसीव करने के बाद दोस्तो आपको वापस Option ( विकल्प) सेक्शन में जाना है और वह पर आपको Conference Call का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

इतना करने के बाद दोस्तों आप तीनो लोग कांफ्रेंस कॉल पर  जुड़ जाएंगे और आपस में बातें कर सकते हैं, इस प्रकार से आप और भी लोगो को कॉल पर जोड़ सकते है।

यह भी पढ़े

तो दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की कीपैड मोबाइल में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें अब हम जानेंगे Jio phone me conference call kaise kare के बारें में।

Jio phone me conference call kaise kare

दोस्तो यदि आपके पास जिओ फोन है और आप अपने जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात करना चाहते हैं तो यार बहुत ही आसान है हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपने जियो फोन में कॉन्फ्रेंस पर बात कर सकते हैं।

Step 1 – Jio phone में Conference Call या Group Call करने के लिए सबसे पहले किसी एक व्यक्ति के पास कॉल करना है, उसके फोन उठाने तक का इंतजार करें।

Step 2 – फोन उठाने के बाद रेड बटन के ऊपर वाले बटन पर क्लिक करके Option ( विकल्प ) के सेक्शन में जाए।

Step 3 – इसके बाद दोस्तो Add Call ( नया कॉल) के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक सर्च का ऑप्शन आ जाएगा और नीचे आपको कांटेक्ट लिस्ट दिखाई जाएगी, उसमे से आपको नंबर सेलेक्ट करने है।

Step 4 – इसके बाद दोस्तो आपको उस व्यक्ति के पास कॉल कर देना है और उसके कॉल उठाने तक का इंतजार करना है, ऐसा करते समय पहले व्यक्ति के पास कॉल होल्ड हो जाएगी।

Step 5- कॉल रिसीव करने के बाद दोस्तो आपको वापस Option ( विकल्प) सेक्शन में जाना है और वह पर आपको merge call का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

उसके बाद दोस्तो आप कांफ्रेंस में बात कर सकते है, इस तरह से दोस्तो आप और लोगो को भी कांफ्रेंस पर जोड़ सकते है, और कांफ्रेंस कॉल पर अपने दोस्तो से बात करके इसका आनंद ले सकते है।

Conference Call Manage कैसे करें 

दोस्तो Conference call पर मेंबर जोड़ने के बाद यदि आप किसी भी एक मेंबर को हटाना चाहते है तो आपको डायरेक्ट कॉल को काटना नही है, अगर आप ऐसा करते है तो सभी कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी।

Conference Call से किसी भी एक या दो मेंबर को हटाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें – 

Step 1 – Merge Call करने के बाद दोस्तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर बताया जाएगा किconference कॉल पर कितने लोग जुड़े है, और वह पर Manage का ऑप्शन दिया जाएगा।

Step 2 – दोस्तो सबसे पहले आपको Manage के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद conference call पर जितने भी लोग जुड़े है उनके नाम और नंबर अलग अलग बताए जाएंगे।

Step 3 – इनमे से आप जिस भी व्यक्ति को कॉल से डिस्कनेक्ट करना चाहते उनके नंबर के सामने कॉल डिस्कनेक्ट करने End Call ( Red Button ) दिया जायेगा, उस पर आपको क्लीक कर देना है।

Step 4 – इतना करने के बाद वहां व्यक्ति आपकी कॉन्फ्रेंस कॉल से डिस्कनेक्ट हो जाएगा, इस तरह से दोस्तों आप कॉन्फ्रेंस कॉल से किसी भी व्यक्ति को हटा सकते हैं।

Conference Call के फायदे

दोस्तों वैसे तो कॉन्फ्रेंस कॉल के बहुत सारे फायदे हैं परंतु कॉन्फ्रेंस कॉल के कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार है – 

कॉन्फ्रेंस कॉल के द्वारा हम 3 से अधिक लोग एक साथ बात कर सकते हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में भी कॉन्फ्रेंस कॉल का बहुत फायदा है 3 से ज्यादा स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस कॉल पर जुड़ कर एक साथ क्वेश्चन का हल ढूंढ सकते हैं।

कोई भी व्यक्ति मजाक मस्ती करने के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल पर अपने दोस्तों को जोड़ सकता है इससे उनका मनोरंजन अच्छे से हो जाता है।

दोस्तों बिजनेस के क्षेत्र में भी कॉन्फ्रेंस कॉल का इस्तेमाल किया जाता है यहां पर आप अपने एंप्लोई को एक साथ जोड़ कर मीटिंग भी ले सकते हैं।

अगर हमें कोई संदेश पहुंचाना होता है तो हम सभी लोगों को कॉन्फ्रेंस कॉल पर जोड़ कर एक साथ वहां संदेश बता सकते हैं।

यह भी पढ़े

दोस्तों यहां सभी कॉन्फ्रेंस कॉल के मुख्य फायदे हैं इसके अलावा भी कांफ्रेंस कॉल के हमें बहुत सारे फायदे मिल जाते हैं।

Conference Call App कोनसी है

दोस्तो सभी मोबाइल फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल करने की सुविधा दी जाती है, परंतु अगर किसी कारण वश आपके मोबाइल फोन से Conference call नही हो रही है तो आप एप्लिकेशन का सहारा ले सकते है।

आज के वर्तमान समय में इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी एप मौजूद है जिनसे हम आसानी से फ्री में conference Call पर बात कर सकते है, हमने आपको नीचे Conference call पर बात करने वाली एप्लीकेशन के बारे में बताया है।

  • Zoom
  • Google Meet
  • Google Duo
  • Google Hangout
  • WebEx
  • Skype 

दोस्तो यह सभी कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात कराने वाली एप्लीकेशन है इनके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से ग्रुप कॉल कर सकते है, तो अब आप समझ ही गए होंगे Conference Call Kaise karte hain.

Conference Call Kaise Kare से संबंधित FAQS

कॉन्फ्रेंस कॉल का मतलब क्या होता है?

जब दो या दो से अधिक लोग एक साथ एक ही कॉल पर अलग अलग जगह पर मौजूद होकर बात करते है तो इसे कॉन्फ्रेंस कॉल कहते है।

कॉन्फ्रेंस कॉल के कितने लोग बात कर सकते है?

कॉन्फ्रेंस कॉल पर अधिकतम 5 लोग एक साथ बात कर सकते हैं।

एक साथ दो लोगो से बात कैसे की जाती है?

दोस्तों आप अपने मोबाइल से कॉन्फ्रेस कॉल के द्वारा दो लोगों से एक साथ बात कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले पहले व्यक्ति के पास कॉल करना है और कॉल रिसीव करने के बाद Add Call के ऑप्शन पर क्लिक करके दूसरे व्यक्ति के पास कॉल करना है और फिर कॉल को Merge कर देना है इस तरह से आप 2 लोगों से एक साथ बात कर सकते हैं।

निस्कर्ष

आशा करते दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताया गया यह लेख पसंद आया होगा हमने आपको हमारे इस लेख के जरिए कांफ्रेंस कॉल कैसे करें ( Conference Call Kaise kare )  के बारे में संपूर्ण जानकारी बताइ है एवं साथ में बताया है कि 

 
एंड्राइड फोन में कांफ्रेंस कॉल कैसे करें, जियो फोन में कांफ्रेंस कॉल कैसे करें, कीपैड फोन में कांफ्रेंस कॉल कैसे करें आदि के बारे में भी बताया है।
 
अगर आपके मन में हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं एवं आपको हमारे द्वारा बताई गई है जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top